
मेरे मोहन तू मुरली बजाना
Mere Mohan tu murali bajana मेरे मोहन तू मुरली बजाना,नहीं बजती तो मुझको थमाना। तेरी मुरली है छैल छबीली,इसकी तान है बड़ी ही सुरीली,जरा होठों से लगा कर दिखाना,नहीं बजती तो मुझको थमाना।मेरे मोहन तू मुरली बजाना… तेरी मुरली की मीठी तान ने,मेरे मोहन, किया है दीवाना,जरा मीठी-मीठी तान सुनाना,नहीं बजती तो मुझको थमाना।मेरे मोहन

तेरे डमरू की धुन सुन कर
Tere damroo ki dhun sun kar तेरे डमरू की धुन सुन कर,तेरे दरबार आया हूं,कृपा कर दे मेरे बाबा,यही अरदास लाया हूं।तेरे डमरू की धुन सुन कर,तेरे दरबार आया हूं। शरण में हूं तेरी बाबा,कृपा मुझ पर भी कर देना,तेरे दर का दीवाना हूं,तेरे दर्शन को आया हूं।तेरे डमरू की धुन सुन कर,तेरे दरबार आया

मैयां मेरा दिल खो गया इन पहाड़ों में
Maiya mera dil kho gaya in pahado me मैयां, मेरा दिल खो गया इन पहाड़ों में,मैया दिल खो गया, मैं तेरा हो गया,मैं तेरा हो गया, मेरा दिल खो गया,मैयां, मेरा दिल खो गया इन पहाड़ों में। तेरी बिंदियां है माँ, बड़ी प्यारी है माँ, (×2)ऐसी बिंदियां ना देखी हजारों में,मैयां, मेरा दिल खो गया

जोत जगे दिन रात मईया जी
Jot jage din raat maiya ji जोत जगे दिन-रात मईया जी,तेरी जोत जगे॥ जोत जगाई तेरी ब्रह्मा जी ने, ×2सरस्वती जी के साथ,मइया जी, तेरी जोत जगे॥जोत जगे दिन-रात मईया जी,तेरी जोत जगे॥ जोत जगाई तेरी शिवजी ने, ×2पार्वती जी के साथ,मइया जी, तेरी जोत जगे॥जोत जगे दिन-रात मईया जी,तेरी जोत जगे॥ जोत जगाई तेरी

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
Aisi lagi lagan Meera ho gayi magan है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे,है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे। बेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातों में,मुख वो है जो हरी नाम का सुमिरन किया करे। हीरे मोती से नहीं शोभा है हाथ की,है हाथ जो भगवान् का पूजन

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए
Kishori kuch aisa intezaam ho jaaye किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए॥ जब गिरते हुए मैंने तेरे नाम लिया है।तो गिरने ना दिया तूने, मुझे थाम लिया है॥ तुम अपने भक्तो पे कृपा करती हो, श्री राधे।उनको अपने चरणों में जगह देती हो श्री राधे।तुम्हारे चरणों में मेरा

Shri Addishakati Jagdambe mata ji Aarti Lyrics
जय हो श्री आदि शक्ति, जगदंबे माता जी।तेरो नाम प्रसिद्ध है, कोई कहता योगमाया,कोई कहता भवानी है।ओ मैया, कोई कहता योगमाया,कोई कहता भवानी है।जय हो जय हो जय। तेरी माया मां, तुम ही जानो,जी पायो ना तेरो अंत है।ब्रह्मा, विष्णु, शंकर खड़े हैं,ध्यान लगायो है।ओ मैया, ब्रह्मा, विष्णु, शंकर खड़े हैं,ध्यान लगायो है। देव, ऋषि,

नी मैं उड़ उड़ जावां सांवरे दे नाल
Ni main udd udd jaawan saanware de naal नी मैं उड़ उड़ जावां सांवरे दे नाल… श्याम ता मेरा बंसी बजान्दा…नी मैं राधा बन जावां सांवरे दे नाल…नी मैं उड़ उड़ जावां…….. श्याम ता मेरा माखन चुरान्दा…नी मैं वृन्दावन जावां सांवरे दे नाल…नी मैं उड़ उड़ जावां…….. श्याम ता मेरा गौआं चरान्दा…नी मैं ग्वालन बन

श्याम चूड़ी बेचने आया
Shyam chudi bechne aaya मनहारी का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया।छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया॥ झोली कंधे धरी, उस में चूड़ी भरी।गलिओं में चोर मचाया, श्याम चूड़ी बेचने आया॥ राधा ने सुनी, ललिता से कही।मोहन को तरुंत बुलाया, श्याम चूड़ी बेचने आया॥ चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरी नहीं पहनू।मुझे श्याम