ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन

Aisi lagi lagan Meera ho gayi magan है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे,है शीश जो...

Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gayi Magan

By Naman Sharma

Updated on:

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

Aisi lagi lagan Meera ho gayi magan

है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे,
है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे ||

बेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातों में,
मुख वो है जो हरी नाम का सुमिरन किया करे ||

हीरे मोती से नहीं शोभा है हाथ की,
है हाथ जो भगवान् का पूजन किया करे ||

मर कर भी अमर नाम है उस जीव का जग में,
प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे||

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ||

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ||

महलों में पली बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी ||

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन,
कोई रोके नहीं कोई टोके नहीं
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी ||

कोई रोके नहीं कोई टोके नहीं,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी,
बैठी संतो के संग रंगी मोहन के रंग,
मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ||

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ||

महलों में पली बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी ||

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन,
राणा ने विष दिया मानो अमृत पिया,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी ||

राणा ने विष दिया मानो अमृत पिया,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी ||

दुःख लाखों सहे मुख से गोविन्द कहे,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ||

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ||

महलों में पली बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी ||

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन ||


Krishna bhajan

#