Main Shiv Ka Shiv Mere ha

मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं, मैं और क्या मांगूं शंकर से !मैं शिव का हूँ शिव...

Main Shiv ka hoon Shiv mere hain

By Naman Sharma

Updated on:

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं, मैं और क्या मांगूं शंकर से !
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं, मैं और क्या मांगूं शंकर से !!

मेरे मन में उनके डेरे हैं, मैं और क्या मांगूं शंकर से !
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं !!

मैंने बहुत बार खायी ठोकर, गिरते को संभाला है उसने !
औकात मेरे से ऊपर ही, कितना कुछ दे डाला उसने !!

मेरे पार लगाये बेढे हैं, हर वक़्त वो नेढ़े नेढ़े हैं !
मेरे दिन बाबा ने फेडे हैं, मैं और क्या मांगूं शंकर से !!

मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं, मैं और क्या मांगू शंकर से !

मैं जब से शिव का भक्त हुआ, मेरे दिल से बिदा हुई नफरत !
पशु पक्षियों से भी प्रेम हुआ, मासूम सी हो गयी ये फितरत !
सब चेहरे उसके चेहरे हैं, उसके ही अँधेरे सवेरे हैं !!

शिव प्रेम ही मुझको घेरे है, मैं और क्या मांगू शंकर से !
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं, मैं और क्या मांगूं शंकर से !!

भोले ने दिया है ये जीवन, भोले के नाम पे है जीवन !
रवि राज के दिल में है शंकर, ऐसे ही नहीं चलती धड़कन !!

हर सांस पे उनके पहरे हैं, सब रस्ते उनपे ठहरे हैं !
मेरे सब दिन रात सुनहरे हैं, मैं और क्या मांगू शंकर से !!

मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं, मैं और क्या मांगू शंकर से !

चिटा ता तेरा चोला काला डोरा, ओ शम्भुआ हथे सोठी हो !
चिटा ता तेरा चोला काला डोरा, ओ शम्भुआ हथे सोठी हो !!
ओ या हे

मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं, मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं !
मैं और क्या मांगू शंकर से !!


Shiv Ji

#