मां भैरवा तुझे मैं खत लिखता पर

Maa Bhairava tujhe ma khat likhta par मां भैरवा तुझे मैं खत लिखतापर पता मुझे मालूम नहीं -2...

Maa Bhairava tujhe ma khat likhta par bhajan

By Naman Sharma

Updated on:

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

Maa Bhairava tujhe ma khat likhta par

मां भैरवा तुझे मैं खत लिखता
पर पता मुझे मालूम नहीं -2

मैंने सूरज से पूछा चंदा से पूछा
पूछा झिलमिल तारों से -2
तारों ने कहा कण-कण में है
पर पता मुझे मालूम नहीं -2

बागों में गया वहां माली से पूछा
माली से पूछा बारंबार -2
माली ने कहा हर फूल में है
पर पता मुझे मालूम नहीं -2

मैंने हनुमत से पूछा शिवजी से पूछा
पूछा देवी देवों से -2
देवों ने कहा हृदय में है
मिल जाएगी मां भैरवा वही -2

मां भैरवा तुझे मैं खत लिखता
पर पता मुझे मालूम नहीं -2
मां भैरवा तुझे मैं खत लिखता
पर पता मुझे मालूम नहीं -2


मां भैरवा तुझे मैं खत लिखता
पर पता मुझे मालूम नहीं
पर पता मुझे मालूम नहीं
पर पता मुझे मालूम नहीं

मां भैरवा तुझे मैं खत लिखता
पर पता मुझे मालूम नहीं
मां भैरवा तुझे मैं खत लिखता
पर पता मुझे मालूम नहीं
पर पता मुझे मालूम नहीं
पर पता मुझे मालूम नहीं

मां भैरवा तुझे मैं खत लिखता
पर पता मुझे मालूम नहीं

मैंने सूरज से पूछा
चंदा से पूछा
पूछा झिलमिल तारों से

मैंने सूरज से पूछा
चंदा से पूछा
तारों ने कहा कण-कण में है
पर पता मुझे मालूम नहीं

तारों ने कहा कण-कण में है
पर पता मुझे मालूम नहीं

बागों में गया
वहां माली से पूछा
माली से पूछा बारंबार

बागों में गया
वहां माली से पूछा
माली से पूछा बारंबार

हो, बागों में गया
वहां माली से पूछा
माली से पूछा बारंबार

माली ने कहा हर फूल में है
पर पता मुझे मालूम नहीं
माली ने कहा हर फूल में है
पर पता मुझे मालूम नहीं

मैंने हनुमत से पूछा
शिवजी से पूछा
पूछा देवी देवों से

हो, मैंने हनुमत से पूछा
शिवजी से पूछा
पूछा देवी देवों से

देवों ने कहा हृदय में है
मिल जाएगी मां भैरवा वही
देवों ने कहा हृदय में है
मिल जाएगी मां भैरवा वही

मां भैरवा तुझे मैं खत लिखता
पर पता मुझे मालूम नहीं
मां भैरवा तुझे मैं खत लिखता
पर पता मुझे मालूम नहीं

पर पता मुझे मालूम नहीं
पर पता मुझे मालूम नहीं

मां भैरवा तुझे मैं खत लिखता
पर पता मुझे मालूम नहीं

पर पता मुझे मालूम नहीं
पर पता मुझे मालूम नहीं

पर पता मुझे मालूम नहीं


Devi ke Bhajan bhajan

#