Kamakhya mahamaya ma tere dar aaya
कामाक्षा महामाया, मैं तेरे दर आया,
मैं तेरे दर आया, मैं तेरे दर आया।
कामाक्षा महामाया, मैं तेरे दर आया,
कामाक्षा महामाया, मैं तेरे दर आया।
सोने की घड़ में गंगा जल पानी, (×2)
स्नान कराने मैं आया,
कामाक्षा महामाया, मैं तेरे दर आया।
घिस-घिस चंदन में भरुआं कटोरे, (×2)
तिलक लगाने मैं आया,
कामाक्षा महामाया, मैं तेरे दर आया।
चुन-चुन कलियों में हार परोआं, (×2)
हार पहनाने मैं आया,
कामाक्षा महामाया, मैं तेरे दर आया।
सोने की थाली में माखन मिश्री, (×2)
भोग लगाने मैं आया,
कामाक्षा महामाया, मैं तेरे दर आया।
सोने की थाली में पूजा का पढ़ता, (×2)
पूजा कराने मैं आया,
कामाक्षा महामाया, मैं तेरे दर आया।