मैया तेरे चरणों की अगर धूल जो मिल जाए

मैया तेरे चरणों की, अम्बे तेरे चरणों की,अगर धूल जो मिल जाए,सच कहता हूँ मेरी,तकदीर बदल जाए,मैया तेरे...

Maiya tere charno ki agar dhool jo mil jaye

By Naman Sharma

Updated on:

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

मैया तेरे चरणों की, अम्बे तेरे चरणों की,
अगर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,तकदीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणों की….

सुनते है तेरी रेहमत,
दिन रात बरसती है,

एक बूँद जो मिल जाए, दिल की कली खिल जाए,
मैया तेरे चरणों की….

ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाउँ,
उतना ही मचलता है,
मैया तेरे चरणों की….

नज़रों से गिराना ना,
चाहे लाख सज़ा देना,

नज़रों से जो गिर जाए,
मुश्किल है सम्भल पाए,
मैया तेरे चरणों की….

मैया इस जीवन में,बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,मेरी जान निकल जाए,
मैया तेरे चरणों की….


Devi ke Bhajan

#