Jai jai he Jagdambe mata
जय जय हे जगदंबे माता
जय जय हे जगदंबे माता
द्वार तिहारे जो भी आता
बिन मांगे सब कुछ पाता
तू चाहे तो जीवन ले ले
तो पल में जीवन दे दे
जन्म मरण सब हाथ में तेरे
जन्म मरण सब हाथ में तेरे
हे शक्ति हे माता
जय जय हे जगदंबे माता
जय जय हे जगदंबे माता
पापी होवे कोई पुजारी
राजा होवे कोई भिखारी
फिर भी तूने सबसे जोड़ा
फिर भी तूने सबसे जोड़ा
मां बेटे का नाथा
जय जय हे जगदंबे माता
जय जय हे जगदंबे माता
जब जब जिसने तुझको पुकारा
तूने दिया है बढ़ के सहारा
जब जब जिसने तुझको पुकारा
तूने दिया है बढ़ के सहारा
हर भूले राही को
तेरा प्यार ही राह दिखाता
जय जय हे जगदंबे माता
जय जय हे जगदंबे माता