गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है

gaura tera lal devo ma sabse payra ha

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

By Naman Sharma

Published on:

Gora tera laal devo mein sabse pyara hai

नमस्कार मित्रों स्वागत है आप लोगों का devgeet.com ऑफिशल वेबसाइट में आज के इस ब्लॉग में मैं आप सभी को गोरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है इस भजन की लिरिक्स देने वाला हूं किंतु उससे पहले मैं आपको थोड़ी इसके बारे में जानकारी दे देता हूं तो चलिए ब्लॉक को इसकी शुरुआत करते हैं ।

यह गीत या भजन भारत के उन कलाकारों के द्वारा लिखा गया है जो कि भारत की महान संस्कृति परंपरा और भजनों में डूबे रहते हैं। यह भजन ना बल्कि पूरे भारत अपित यू गांव गांव में सभी के दिलों में अभी भी जीवंत है और सभी इस बड़े ही प्रेम भाव से अपने जैसे की धार्मिक समारोह जैसे की विवाह सादिया जादोलन और सभी हिंदू धार्मिक कार्य में इसे सबसे पहलेकहा जाता है

आखिर क्यों इस भजन को सबसे पहले कहा जाता है मानताओ के अनुसार हिंदू धर्म में सबसे पहले गणेश भगवान जी के भजन को गया जाता है जो कि भारत की उन महान संस्कृति के बारे में बतलाता है कि जब भगवान गणेश को मां लक्ष्मी जी से आशीर्वाद मिला था कि सबसे पहले जो पूजा होगी वह गणपति जी की होगी और जी की भी पूजा होगी जिस भी देवी देवता की पूजा होगी बिना गणेश भगवान जी के अधूरी है और उनकी पूजा का स्थान सर्वप्रथम बताया गया है हालांकि यही बात भजनों और कीर्तनों में भी देखी जाती है की जो भजन है उनमें सबसे पहले गणपति जी का भजन गया जाता है। यह भजन आज भी सभी लोगों के दिलों में जीवंत है और भारत की महान परंपरा की सब कोई याददिलाता है ।

हमने इस भजन को बिल्कुल मूल के साथ जोड़ा है हमने इस साथ बिना किसी छेड़छाड़ के से जैसा हमने अपने बुजुर्ग को परिवार और संतो के द्वारा सुना हुआ है हमने बिल्कुल सेम वही इसे आप लोगों के साथ सांझा कर रहे हैं जिसमें आपको भक्ति का अनुभव कुछ अलग प्रकार से देखने को मिलेगा और सभी इसमें भाव युक्त होकर भजनों में राम जाएंगे साथ में हम आप सभी को इसके जो हारमोनियम लिरिक्स है उन्हें भी प्रोवाइड करने की कोशिश करेंगे तो सबसे पहले हम इसे आपको हिंदी में देते हैं और इसके साथ हमने इसको इंग्लिश में भी लिखने का प्रयास किया है ताकि जो हमारे इंडिया से बाहर की ऑडियंस है वह भी इसे आसानी से पढ़ सके और आसानी से इसे याद कर सके ।

इस लेख में भजन के पूरे बोल हिंदी और अंग्रेज़ी (हिंग्लिश) दोनों में दिए गए हैं, साथ ही एक सरल व्याख्या भी शामिल की गई है ताकि हर कोई इसे आसानी से समझ सके और इसके पीछे की भक्ति भावना को महसूस कर सके।

gaura tera lal devo ma sabse payra ha Lyrics in Hindi

गोरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है इस भजन की लिरिक्स कुछ इस प्रकार है जो कि हमने आपको नीचे दिए गए हैं यहां से आपसे पढ़ सकते हैं

गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है
गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है

एक दन्त दयावंत चार भुजा धारी
माथे सिन्दूर शोभे मूषक की सवारी
ये तो बिगड़ी बनाने वाला है
गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है
गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है

पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डुवन के भोग लगे संत करें सेवा
इसे लड्डुओं का भोग बड़ा प्यारा है
गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है
गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है

अंधन को आंख देत कोढ़िन को काया
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया
ये तो भक्तों का रखवाला है
गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है
गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है

harmonium lyrics for this bhajan

यहाँ भजन “गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है” के लिए हारमोनियम के सरल सुर (स्वर) दिए गए हैं, जो शुरुआती स्तर के लिए हैं। सुर हिन्दी सरगम (सा, रे, ग, म, प, ध, नि) में दिए गए हैं, और आप इन्हें अपनी हारमोनियम की स्केल के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं (यहाँ हमने C स्केल (सा = C) के अनुसार सुर दिए हैं):

गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है

Lyrics:
गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है
गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है

Swar (C Scale):
सा रे ग म ग म प | प म ग रे सा ||
सा रे ग म ग म प | प म ग रे सा ||

एक दन्त दयावंत चार भुजा धारी

माथे सिन्दूर शोभे मूषक की सवारी
ये तो बिगड़ी बनाने वाला है
गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है

Swar:
ग ग म प ध प म | ग म ग रे सा ||
ग ग म प ध प म | ग म ग रे सा ||
म म प ध ध प म | प म ग रे सा ||
सा रे ग म ग म प | प म ग रे सा ||

पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा

लड्डुवन के भोग लगे संत करें सेवा
इसे लड्डुओं का भोग बड़ा प्यारा है
गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है

Swar:
ग म प ध प म ग | ग म ग रे सा ||
ग म प ध प म ग | ग म ग रे सा ||
प ध नि ध प म ग | प म ग रे सा ||
सा रे ग म ग म प | प म ग रे सा ||

अंधन को आंख देत कोढ़िन को काया

बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया
ये तो भक्तों का रखवाला है
गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है

Swar:
ग ग म प ध प म | ग म ग रे सा ||
ग ग म प ध प म | ग म ग रे सा ||
म म प ध ध प म | प म ग रे सा ||
सा रे ग म ग म प | प म ग रे सा ||

gaura tera lal devo ma sabse payra ha Lyrics In English

जैसा कि हमने कहा आपको हमने इसे हिंदी के साथ इंग्लिश में भी प्रोवाइड करने की कोशिश की है तो जो इसके ओरिजिनल लिरिक्स है वह उसी प्रकार से यहां पर आपको दिखाएं गए हैं

Gaura Tera Laal Devom Mein Sabse Pyara Hai
Gaura Tera Laal Devom Mein Sabse Pyara Hai

Ek Dant Dayavant Chaar Bhuja Dhaari
Maathay Sindoor Shobhe, Mooshak Ki Sawaari
Ye To Bigdi Banaane Wala Hai
Gaura Tera Laal Devom Mein Sabse Pyara Hai
Gaura Tera Laal Devom Mein Sabse Pyara Hai

Paan Chadhe, Phool Chadhe, Aur Chadhe Mewa
Ladduvan Ke Bhog Lage, Sant Karen Seva
Ise Laddoon Ka Bhog Bada Pyara Hai
Gaura Tera Laal Devom Mein Sabse Pyara Hai
Gaura Tera Laal Devom Mein Sabse Pyara Hai

Andhan Ko Aankh Det, Kodhin Ko Kaya
Baanjhan Ko Putra Det, Nirdhan Ko Maya
Ye To Bhakton Ka Rakhwala Hai
Gaura Tera Laal Devom Mein Sabse Pyara Hai
Gaura Tera Laal Devom Mein Sabse Pyara Hai

Conclusion

हमने आपको गौर तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है इस भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश दोनों में आपके साथ बनते हैं और इसके साथ जो भाई हमारे हारमोनियम और किसी अन्य प्रकार के भजन के वाद्य यंत्रों का शौक रखते हैं उनके लिए भी हमने यहां पर लिरिक्स जो है उनको भी ऐड किया है ताकि आप सभी अपने जो वाद्य यंत्र है उन्हें भी इस भजन के अनुसार यह बचा सके और उन्हें प्रयोग में ला सकें इसके साथ हम आपको इस भजन की वीडियो भी आपके साथ बहुत जल्द सजा करेंगे । और भजन को पीडीएफ फॉर्मेट में भी आपको बहुत जल्द शेयर की जाएगी ताकि आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सके और इसके साथ

और इसके साथ आप अपने अनुभवों को हमारे साथ साझा कर सकते हैं कि इसमें हमें क्या और सुधार कर सकते हैं और इसके अलावा आप बताएं कि आपको यह भजन कैसा लगा ताकि हम इसे बहुत जल्द इसे बड़े पैमाने पर फैला सके और ना कि भारत बल्कि देश विदेश में भी उनकी भाषाओं में इसे शेयर कर सके ताकि यह हर जगह पर गाए जाने वाला भजन बन सके और इस भजन को पढ़ने के लिए मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं तो अब मिलते हैं अगले blog में

Ganesh

#

Naman Sharma

Naman Sharma, Content Creator, writer, Blogger, YouTuber, Folk Song Writter